सनातन धर्म में गाय को माता की उपाधि दी गई है. इसके लिए गाय को गौमाता कहकर पुकारा जाता है. वेदों, पुराणों एवं शास्त्रो में गाय को धन बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण को गाय अतिप्रिय है. द्वापर युग में ग्वालों के साथ भगवान श्रीकृष्ण वन जाते थे. भारत में गौ सेवा, गौ पालन और गौ रक्षा पर विशेष बल दिया जाता है. शास्त्रों में गौ दान का उल्लेख भी निहित है.

HelpGaushala.com ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिकतम गौशालाओं को मदद करने का प्रयास शरू किया गया है.

  • पूरे देश में 10000 से अधिक गौशालाएँ कार्यरत हैं जिसके बारे में एक स्थान पर जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. इस वेबपोर्टल के माध्यम से अधिकतम गौशालाओं की जानकारी एकत्रित कर इसे ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का प्रयास हैं ताकि अधिकतम गौभक्त पारदर्शी एवं सक्षम प्रबंधन की गौशालाओं में जुड़कर सहयोग कर सकें.
  • गौशालाओं के लिए सहयोग राशि देने का आसान एवं पारदर्शी ऑनलाइन विकल्प जिसमे भारत में किसी भाई स्थान से सहयोग राशि का भुगतान किया जा सकता हैं एवं भुगतान होने पर दाता को रसीद उसकी इ-मेल एवं WhatsApp नंबर पर तुरंत मिल जाती हैं.
  • पूरे भारत वर्ष में बिखरे हुए गौभक्तोों को एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ने का प्रयास हैं जिसमे प्रत्येक दाता से सिर्फ एक रुपया प्रतिदिन की सहयोग राशि से शुरुआत की जा सकती हैं.
  • इस वेबपोर्टल द्वारा पूरे वित वर्ष में प्राप्त दानराशि का उपयोग उसी वर्ष में अलग-अलग गौशालाओं के विभिन्न प्रोजेक्ट में किया जायगा जिनके उपयोग की जानकारी वेबपोर्टल पर रखी जाएगी .
  • यह वेबपोर्टल श्री पीताम्बरदास केवलराम माहेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट, अहमदाबाद द्वारा चलाया जा रहा हैं. इस ट्रस्ट में वर्तमान में दो ट्रस्टी हैं. अधिकतम ग्यारह ट्रस्टी लिए जा सकते हैं. नौ ट्रस्टियों का चयन आने वाले समय में इस ट्रस्ट के उदेश्यों को पूरा करने में सहयोग देने वाले व्यक्तियों में से किया जायेगा.
  • प्रथम ट्रस्टी श्री इन्द्रलाल पीताम्बरदास माहेश्वरी हैं. वे इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं जिन्होंने अपने स्वर्गस्थ पिताजी की स्मृति में इस ट्रस्ट की रचना की. इन्होने आयकर विभाग में अतिरिक्त आयकर आयुक्त के पद से स्वैछिक निवृति लेकर इस कार्य को अपने हाथ में १९ जनवरी २०२२ से लिया.
  • दूसरे ट्रस्टी श्रीमती गायत्री इन्द्रलाला माहेश्वरी जो इस ट्रस्ट की सचिव हैं.
  • इस ट्रस्ट में अधिकतम सहयोग राशि प्रोजेक्ट के आधार पर दाताओं से ली जाएगी. प्रोजेक्ट पूरा होने पर उसकी विस्तृत जानकारी वेबपोर्टल पर रखी जाएगी ताकि प्रत्येक दाता को इसकी जानकारी तुरंत मिल सकें.
  • पूरे वित वर्ष में प्राप्त दानराशि का उपयोग उसी वर्ष में अलग - अलग गौशालाओं के विभिन्न प्रोजेक्ट में किया जायेगा. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ३१ मार्च तक प्राप्त राशि को उसी वर्ष में खर्च किया जायेगा एवं उसे अगले साल में उपयोग के लिए जमा नहीं रखा जायेगा.
  • HelpGaushala.com वेबपोर्टल के डेवलॅपमेंट, रख- रखाव, विभिन्न स्थानों पर गौशालाओं देखने एवं मीटिंग के लिए आने-जाने का यात्रा व्यय एवं ऑफिस स्टाफ एवं अन्य खर्चा ट्रस्टी बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि से किया जायेगा.
  • HelpGaushala.com गौभक्तो द्वारा चयनित विभिन्न गौशाला के अलग - अलग प्रोजेक्ट के लिए सहयोग करता हैं . प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी Our Activities में देखि जा सकती हैं .
  • इस वेबपोर्टल में आप एक गौभक्त दाता के रूप में जुड़ कर न्यूनतम एक रूपया प्रतिदिन का सहयोग दे सकते हैं . अधिकतम सहयोग आपकी शक्ति, सामर्थ्य एवं भाव पर निर्भर करता हैं .
  • यदि आप गौशाला कार्य के लिए कुछ समय निकल सकते हैं तो आप एक गौसेवा सहयोगी के रूप में जुड़ सकते हैं
  • लॉगिन करने पर पंजीयन के लिए अपना नाम एवं मोबाइल नंबर भरने पर आपको एक मेसेज आएगा.
  • इसके पश्चात वापिस लॉगिन कर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरने पर एक OTP आएगा जिसे भरने पर आपको Rs.365/- की सहयोग राशि भुगतान करने के लिए विभिन्न विकल्प मिलेंगे जिसमें से किसी एक को चुनकर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता हैं .
  • सहयोग राशि का भुगतान करने पर इ - मेल आईडी एवं WhatsApp पर सहयोग प्राप्ति की राशि तुरंत मिल जाएगी.
  • यदि किसी गौभक्त को Rs.365/- से अधिक राशि का सहयोग करना हैं तो वह दोबारा लॉगिन कर अपनी इच्छानुसार सहयोग राशि का भुगतान कर सकता हैं .
  • इस वेबपोर्टल में दाताओं का सहयोग एवं प्राप्त राशि का उपयोग पारदर्शक ढंग से हो, इसके लिए यह जरुरी हैं .
  • दाताओं से भविष्य में सम्पर्क बना रहे, इसके लिए यह जरुरी हैं की दाताओों के नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध हो.
  • इस वेबपोर्टल द्वारा क्या कार्य किया जा रहा हैं , उसकी नवीनतम जानकारी दाताओं को मिल सकें .
  • जितने ज्यादा दाता इस वेबपोर्टल से जुड़ेंगे, उतनी अधिक विश्वस्नीयता इस वेबपोर्टल की बढ़ेगी एवं अधिकतम वयक्ति इससे जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे .
  • यह ट्रस्ट आयकर अधिनियम की धारा 80G(5) के तहत यूनिक पंजीकरण संख्या ABDTS8308RF20221 द्वारा स्वीकृत है . अतः आयकर दाताओों द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि पर आयकर में लाभ होगा.

HelpGaushala.com के बारे में और भी कोई प्रश्न हो तो कृपया नीचे लिखे नंबर पर आप WhatsApp द्वारा मेसेज भेजकर अथवा बटकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं .

गौमाता हम सभी को गौसेवा करने की शक्ति , सामर्थ्य एवं प्रेरणा प्रदान करे , इसी प्राथना के साथ. आभार.

यदि आपको ऑनलाइन दानराशि जमा करवाने में असुविधा हो तो आप नीचे लिखे
HDFC BANK , चांगोदर , अहमदाबाद के खाते में दानराशि जमा करवा कर
उसका स्क्रीनशोर्ट क्षेत्र का नाम , अपना नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ भेज सकते हैं
ताकि आपको रसीद तुरंत भिजवाई जा सकें :

Account Name : Shri Pitamberdas Kewalram Maheshwari Charitable Trust,
Account number : 50100579318063
IFSC Code : HDFC0001681