सनातन धर्म में गाय को माता की उपाधि दी गई है. इसके लिए गाय को गौमाता कहकर पुकारा जाता है. वेदों, पुराणों एवं शास्त्रो में गाय को धन बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण को गाय अतिप्रिय है. द्वापर युग में ग्वालों के साथ भगवान श्रीकृष्ण वन जाते थे. भारत में गौ सेवा, गौ पालन और गौ रक्षा पर विशेष बल दिया जाता है. शास्त्रों में गौ दान का उल्लेख भी निहित है.
HelpGaushala.com ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिकतम गौशालाओं को मदद करने का प्रयास शरू किया गया है.
HelpGaushala.com के बारे में और भी कोई प्रश्न हो तो कृपया नीचे लिखे नंबर पर आप WhatsApp द्वारा मेसेज भेजकर अथवा बटकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं .
गौमाता हम सभी को गौसेवा करने की शक्ति , सामर्थ्य एवं प्रेरणा प्रदान करे , इसी प्राथना के साथ. आभार.